पहली बार स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में ओएमआर शीट में भरने होंगे विकल्प

0
1

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली के तहत होगी। जिसमें पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले शिक्षकों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय परीक्षा प्रणाली की जानकारी दें। इसे लेकर शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ने हाल ही में सेमेस्टर प्रणाली के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिसमें नियमित विद्यार्थी के अनुरूप एकरूपता की दृष्टि से स्वयंपाठी विद्यार्थियों को भी सेमेस्टर पाठ्यचर्या व परीक्षा प्रणाली में शामिल किया जाएगा। नियमित विद्यार्थी के लिए आंतरिक परीक्षा के तहत निर्धारित 20 प्रतिशत अंक के लिए स्वयंपाठी विद्यार्थी काे लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आनुपातिक रूप से गणना कर विषय विशेष के प्राप्तांकों में शामिल किया जाएगा।

नीले व काले पेन से करने होंगे गोले
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्न व ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा का समय भी डेढ़ घंटे का रहेगा। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी को 60 में से 50 बहुविकल्पीय प्रश्न ओएमआर शीट पर हल करने होंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को नीले व काले बॉल पोइंट पेन से गोले भरने होंगे। परीक्षा के बाद विद्यार्थी को प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर शीट परीक्षा सेंटर पर ही जमा करवानी होगी। जबकि परीक्षार्थी को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी साथ ले जाने के लिए दी जाएगी। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here