

झुंझुनूं। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र डॉ. डीएन तुलस्यान के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबलों का वितरण सूचना केंद्र में सोमवार को सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल, स्वच्छ भारत अभियान के एंबेसडर केके गुप्ता, एडीएम मुरारीलाल शर्मा एवं पीआरओ हिमांशु सैनी सहित अन्य जन की गरिमामयी उपस्थित में किया गया। इसी क्रम में तुलस्यान परिवार के सदस्य स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, नेहा तुलस्यान एवं प्रिषा तुलस्यान द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं कच्ची बस्तियों में जाकर भी जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया साथ में वहां के बच्चों को बिस्कुट, नमकीन इत्यादि के पैकेट भी बांटे गए। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, पुष्कर खेतान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक घनश्याम गोयल, नगर परिषद के एसआई बाबूलाल चंदेल, अली हसन एवं राजीव जानूं सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।


झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी सुमित्रा देवी शुभकरण खंडेलिया द्वारा रविवार को श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चुड़ैला में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, आशीष अग्रवाल, चुड़ैला सरपंच राजीव चौधरी एवं प्रभु दयाल जांगिड़ सहित अन्य जन उपस्थित थे।
कच्ची बस्ती के बच्चों को स्टेशनरी और कंबल वितरित करके लिया शिक्षा का संकल्प
सामाजिक कार्यकर्ता व्याख्याता पवन आलड़िया ने अपना जन्मदिन कच्ची बस्ती के बच्चों के बीच स्टेशनरी और उनके परिवारों को सर्दी के मौसम से बचने के लिए कंबल वितरित करके मनाया। साथ ही उन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चे जिनके परिवार रोजगार की तलाश में विभिन्न जगहों से आकर यहां झुगी झोपड़ी में रहते हैं और उनकी शिक्षा का कोई भी आधार नहीं है। ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का उनकी टीम का प्रयास रहेगा ताकि वह बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस अवसर पर राकेश देवठिया, जितेंद्र मूंड, अजय काला, मुकेश महरिया और उनके साथी उपस्थित रहे।
जयपुरिया ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण
नवलगढ़। सेठ गजाधर जयपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण कुमार जयपुरिया के सहयोग से सर्दी से निजात पाने के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकांत मुरारका के कर कमलों द्वारा किया गया। देवीदत्त मुरारका ने बताया कि प्रवीण कुमार जयपुरिया के आर्थिक सहयोग से यह कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिसमें नवलगढ विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।