झुंझुनूं। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव अगले साल मई में प्रस्तावित हैं। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तय किया है। प्रदेश में यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम जनवरी माह में चलाएगा जाएगा। इसके तहत ऐसे युवक युवतियां जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि ईसीआई के निर्देशानुसार दावे एवं आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान अर्हता पूरी करने वाले पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। साथ ही जिनके विवरण में कोई संशोधन या कमी है वे भी दुरुस्त करवा सकते हैं। फार्म नंबर 8 का उपयोग कर मतदाता प्रविष्टि के साथ अपना यूनिक मोबाइल नंबर भी मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 2 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। ऐसे मतदाता, जिनके यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता सूची में पंजीकृत हैं उन्हें विभाग द्वारा ई-सेवाएं प्रदान की जाती हैं। वे ई-ईपिक भी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल एजेंटों की मदद से वंचित रहे पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलओ की मदद से दोहरे नामों और दोहरी प्रविष्टियों को भी चिन्हित करें ताकि ऐसे नामों का सत्यापन कर मतदाता सूची से हटाया जा सके।
अलग-अलग होंगे फार्म, नए वोटर्स को मिलेगा लाभ
कलेक्टर ने बताया कि अर्हता तिथि एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता भी नाम जोड़ने के लिए प्रारूप प्रकाशन की तिथि से अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आमजन विभिन्न ऑनलाइन माध्यम जैसे वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, बीएलओ एप एवं निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र-7 एवं प्रविष्टियों में संशोधन, निवास स्थानांतरण, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र तथा विशेष योग्यजन संबंधी चिन्हीकरण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकेंगे।