Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मतदाता सूचियों में 6 जनवरी से जोड़े जाएंगे नाम

झुंझुनूं। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनावों की‎ तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव अगले साल मई में प्रस्तावित हैं। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष ‎संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तय किया है। प्रदेश में यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम जनवरी माह में चलाएगा जाएगा। इसके तहत ऐसे युवक युवतियां जिनकी उम्र‎‎ एक जनवरी 2024‎ को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि ईसीआई के निर्देशानुसार दावे एवं आपत्तियां 6 जनवरी से 22‎ जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान अर्हता पूरी करने वाले‎ पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में‎ जुड़वा सकते हैं। साथ ही जिनके विवरण में कोई संशोधन ‎या कमी है वे भी दुरुस्त करवा सकते हैं। फार्म नंबर 8 का उपयोग कर‎ मतदाता प्रविष्टि के साथ अपना यूनिक मोबाइल नंबर भी मतदाता सूची में जुड़वा सकते ‎हैं। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 2 फरवरी‎ तक किया‎ जाएगा। इसके बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन ‎8 फरवरी को किया जाएगा। ऐसे मतदाता, जिनके यूनिक मोबाइल नंबर‎ मतदाता सूची में पंजीकृत हैं उन्हें विभाग द्वारा‎ ई-सेवाएं प्रदान की जाती हैं। वे ई-ईपिक भी ‎डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने‎ सभी राजनीतिक दलों के ‎प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण ‎कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल‎ एजेंटों की मदद से‎ वंचित रहे पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने की ‎अपील की है। उन्होंने कहा है कि ‎राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि‎ बीएलओ की मदद से दोहरे‎ नामों और दोहरी प्रविष्टियों को ‎भी चिन्हित करें ताकि ऐसे‎ नामों का सत्यापन कर मतदाता‎ सूची से हटाया जा सके।‎

 

अलग-अलग होंगे फार्म, नए वोटर्स को मिलेगा लाभ

कलेक्टर ने बताया कि अर्हता तिथि एक अप्रैल, एक जुलाई व एक ‎अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले ‎मतदाता भी नाम जोड़ने के लिए प्रारूप प्रकाशन‎ की तिथि से अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते‎ हैं। इसके तहत आमजन विभिन्न ऑनलाइन ‎माध्यम जैसे वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, ‎बीएलओ एप एवं निर्वाचन आयोग के मतदाता ‎सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम‎ जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन के लिए‎ प्रपत्र-7 एवं प्रविष्टियों में संशोधन, निवास ‎स्थानांतरण, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र तथा‎ विशेष योग्यजन संबंधी चिन्हीकरण के लिए‎ प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकेंगे।‎