जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी का जनसेवा संकल्प रथ पहुंचा नवलगढ़

0
3
नवलगढ़ क्षेत्र के एक गांव में जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी का स्वागत करते ग्रामीण।

नवलगढ़। प्रसिद्ध समाजसेवी और जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी द्वारा झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सरोकारों के कार्यों के तहत शनिवार को जन सेवा संकल्प रथ नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचा और नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 12 गांव में ग्रामीणों से सीधा जनसंवाद करते हुए जनसंपर्क किया। डॉ. मधुसूदन मालानी के नेतृत्व में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बिरला सार्वजनिक अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों की आंखों की जांच करते हुए निशुल्क चश्मों एवं दवाइयां का वितरण भी किया गया। इस मौके पर जनसेवक डॉ. मालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ढिगाल, डाबड़ी बलौदा, राणासर, तोगड़ा कलां, मैनास, कारी, बड़वासी, निवाई, कुमावास, जेजूसर, सोटवारा व मांडासी गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचने पर जनसेवक डॉ. मालानी का ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। डॉ. मालानी ने अपनी इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्रामीणों को फर्स्ट एड किट एवं बच्चों को खेल किट का भी वितरण किया। गौरतलब है कि जनसेवक डॉ. मालानी पूरे जिले में जन सेवा संकल्प रथ यात्रा निकाल रहे हैं। इसके माध्यम से वे ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की आंखों का निशुल्क उपचार करवा रहे हैं। ग्रामीणों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here