सर्द हवाओं के बीच हास्य-व्यंग्य की गर्माहट से हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

0
5
झुंझुनूं में कवि सम्मेलन में मौजूद श्रोतागण।
कवि सम्मेलन को संबोधित करते हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी।

झुंझुनूं । शहर की मंडावा रोड स्थित सरस डेयरी प्लांट परिसर में चल रहे महिला अधिकारिता विभाग के अमृता हाट में रविवार शाम लाफ्टर शो का आयोजन हुआ। सर्द हवाओं के बीच कवि हरीश हिंदुस्तानी व उनके सहयोगी वेद प्रकाश दाधीच की हास्य-व्यंग्य की रचनाओं पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल में गर्माहट आ गई। दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए। दोनों कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया।

कवि हरीश ने अपनी रचना में भी अमृता हाट को महिला सशक्तिकरण का बेहतर मंच बताया। उन्होंने कहा मातृ शक्ति का सम्मान ही हमारी इबादत है, पूजा पाठ है, यह मेला महिला सशक्तिकरण का करता ऊंचा ललाट है, अनूठे इसके ठाठ बाट, महिला उद्यमिता के खोलता कपाट, मातृ शक्ति के आत्मसम्मान की खिलखिलाहट, महिलाओं की मजबूती का दूजा नाम अमृता हाट है। हरीश ने अपनी चिर परिचित शैली में चुटकुला सुनाया- सबसे बड़ा दुख सुबह-सुबह किसी के घर जाएं, किचन से हलवे और पकौड़ी की दिल में उतरने वाली सुगंध आए, और थोड़ी देर बाद वह नाश्ते में चाय के साथ केवल बिस्किट ले आए… इतना सुनना था कि पांडाल दर्शकों के ठहाकों से गूंज उठा।

लाफ्टर शो में अतिरिक्त कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, उनकी धर्मपत्नी एडवोकेट सुनीता देवी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, डाइट प्रिंसिपल अमीलाल मूंड, कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. विजयपाल कस्वा, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका, प्रधानाचार्य बीरबल सिंह सुंडा, सोनासर स्कूल प्रिंसिपल मनीराम मंडीवाल, एईएन नेमीचंद झाझड़िया, उमेश कस्वा, ऊषा कुल्हरि, सरिता, सुनीता, प्रतिभा, मनोज स्वामी, पूजा, नरेंद्र, ममता सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को दिन में हाट में आने वाली महिलाओं को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर में हुआ जिसमें संतोष देवी प्रथम व कश्मीर द्वितीय स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here