माजरी में शहीद मनोज की छह फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

0
3
बुहाना के माजरी में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करते अतिथि।

बुहाना, 23 दिसंबर।
माजरी में शहीद मनोज कुमार यादव की पहली पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम हुआ।

शहीद मनोज यादव की प्रतिमा

। प्रतिमा का निर्माण शहीद के परिजनों ने कराया था। अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान प्रतिमा स्थल पर मनोज अमर रहे के नारे गूंजते रहे। इसके बाद शहीद की माता बिमलादेवी पिता जगदीश व वीरांगना ज्योति का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सांसद खीचड़ ने कहा कि शहीद देश की धरोहर है। इन शहीदों का लोक देवताओं के रुप में पूजन करना चाहिए। अहलावत ने कहा कि मात्र 27 वर्ष की उम्र में ही मनोज यादव ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत दे दी। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता। भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने कहा कि शहीद के परिवार को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कभी भी जरूरत पड़ने पर वह मुझे अपने साथ पाएंगे। शहीद की मूर्ति के पास शहीद की बेटी अवनी आर्मी ड्रेस में कभी सैल्यूट करते तो कभी तिरंगा लहराते देखा तो, सबकी आंखे नम हो गई। अतिथियों ने शहीद स्मारक स्थल पर पौधारोपण भी किया। बता दें कि मनोज कुमार 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वे 27 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। उनका भाई प्रमोद यादव भी बीएसएफ का जवान हैं। इस मौके पर सरंपच बलबीर आर्य, पूर्व सरपंच जसंवत यादव, पूर्व महावीर प्रसाद यादव डूमोली खुर्द, एडवोकेट सत्यवीर दौराता, कर्णसिंह, रतिराम यादव, रविंद्र सिंह, सचिन गुप्ता, वीरेंद्रसिंह, कैलाश देवी, मंजू कंवर, कृष्ण यादव खांदवा, शेरसिंह मान, बुहाना सरपंच दशरथसिंह तंवर, द्रोपत सिंह, अमीलाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here