उदयपुरवाटी।


कस्बे के गोपीनाथ मंदिर में रविवार को पूजित अक्षत आन्नदोत्सव समिति के द्वारा दस मंडल केंद्रों पर भव्य विशाल रैली से कलश व पत्रक रथों को रवाना किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री मोहन सिंह शेखावत, उपखंड सह संयोजक अशोक बाबा, सह जिला कार्यवाह गंगाराम मौर्य, खंड कार्यवाह राजेंद्र सिंह, जिला संपर्क प्रमुख महेंद्र सैनी, वैद्य राकेश सैनी, खंड विस्तारक अंकित कुमार, विनोद सिंह, गोपाल दास महाराज, त्यागी महाराज, रमाकांत शर्मा, गोरक्षक अमित जांगिड़, सुनील सैनी, रामरतन शर्मा, करण जांगिड़, वीरेंद्र सिंह, पूनम सोनी, कैलाश सैनी, अमित सोनी, नांगल से रामस्वरूप, पवन पारीक, इंद्रपुरा से नरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, मनकसास से सोनू शर्मा, रघुवीर सिंह, किशोर सिंह, चिराना अंकित शर्मा, बजरंगलाल सैनी, गोरधन सिंह शेखावत, श्रीराम जांगिड़, विनोद पारीक, रघुनाथपुरा सुरेश गुप्ता, सुरेश कुमार, छापोली सतीश मिश्रा, मानसिंह, राजकुमार, वासुदेव सोनी, पवन रोहिला आदि उपस्थित रहे।
नवलगढ़। अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण रविवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल थे। इस दौरान तय किया गया एक जनवरी से कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में प्रत्येक हिंदू घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर आरएसएस विभाग प्रचारक जब्बरसिंह, नगर संघचालक विश्वनाथ जोशी, रामकुमारसिंह राठौड़, दीनानाथ रूंथला,विनोद जाखड़, संतकुमार शर्मा, संतोष खेतान, महेंद्रसिंह कुमावास, योगेश बड़वासी, रायसिंह तोगड़ा, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, मोहनलाल चूड़ीवाल, अनिल शर्मा, मूलचंद सैनी,ख् विष्णुकांत रूंथला, कमल पंवार, सुरेश खेतान, किरण रूंथला, पवन व महेश शर्मा आदि मौजूद थे।
चिराना । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 22जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर कोई उत्सुक है। अयोध्या से निमंत्रण के रुप में पीले चावल का अक्षत कलश चिराना पहुंचा। अश्विनीदास महाराज ने कलश की पूजा-अर्चना की।
ग्रामीणों ने अक्षत कलश को नगर भ्रमण करवाया। अंकित शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह कस्बे समेत आसपास के इलाके में घर-घर पीले चावल देकर अयोध्या रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनोद पारीक, एडवोकेट रामावतार गुप्ता, गोवर्धन सिंह शेखावत, युवा नेता बाबूलाल सैनी, एडवोकेट बजरंग लाल सैनी, विनोद भार्गव, लोकेश शर्मा, जितेन्द्र सैन गुट्टू, राकेश कुमार समेत काफी लोग मौजूद थे।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आए कलशों की विशेष पूजा-अर्चना कर नगर भ्रमण करवाया गया। इस दौरान महिलाओं ने बस स्टैंड से डीजे के साथ गांव तक कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयघोष के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर अम्मीलाल, मदनलाल शर्मा, कृष्ण शर्मा, संदीप धींवा, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप मूंड, निकू गुर्जर, महेश खीचड़, रतन लाल शर्मा, अजय शर्मा, मनोज शर्मा, महेश शर्मा, पंकज, रुपेंद्र व अभय जांगिड़ आदि शामिल थे।
भाटीवाड़ में रविवार को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अयोध्या से आए कलश का पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई।गांव के मुख्य मंदिर से डीजे के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ होकर भाटीवाड़ ग्राम पंचायत के चारण की ढाणी, बसंतपुरा व हेमंत पुरा तक निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच जगदीश जांगिड़, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष आत्माराम महला, बजरंगलाल शर्मा, सुरेंद्र पूनियां, रोहताश रोजड़िया, काशीराम जांगिड़, सुरेंद्र महला, राजेंद्र शर्मा, कमलेश महला, छाजू राम योगी समेत बड़ी संख्या महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।