मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 दिसंबर को खेतड़ी आएंगे। वे इस दिन रामकुमारपुरा पंचायत की ढाणी चबूतरा में होने वाले शहीद रामकुमार के पुण्यतिथि समारोह में भाग लेंगे। एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का खेतड़ी दौरा संभावित है। वे रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत की ढाणी चबूतरा में 28 दिसंबर को खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के पिता शहीद रामकुमार की पुण्यतिथि पर हाेने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर शनिवार सुबह जयपुर से रवाना होकर दोपहर दो बजे रामकुमारपुरा पहुंचेंगे। सीएम के दौरे को लेकर नीमकाथाना कलेक्टर श्रुति भारद्वाज व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगी।