Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 2 जून।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड ने विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को पत्र लिखकर आमजन हो राहत देने की मांग की। जिसमें मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज के छात्रों के लिए जनरल प्रमोशन और फीस माफी की मांग की है। सुधींद्र मुंड ने अपने पत्र के माध्यम से लॉक डाउन के चलते स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए सरकार से राहत प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि कोविड-19 के चलते हुए मार्च माह से लेकर अब तक लॉक डाउनलोड के कारण छात्रों की कक्षाएं नहीं लग पाई है। अगर व्हाट्सएप और वीडियो के माध्यम से लग पाई है तो महज औपचारिकता के लिए ही लगी है। इस स्थिति में सरकार को छात्रों को राहत देते हुए बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोशन दें। वहीं दूसरी मांग के बारे में बताया कि लॉक डाउन के चलते सभी रोजगार बंद हो गए और लोगों को जीवन यापन करने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अभिभावकों को स्कूल कॉलेजों की फीस में छूट देकर कुछ राहत देनी चाहिए। साथ ही चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर किडनी रोगियों के लिए निशुल्क डायलिसिस पुन: शुरू करवाने की मांग की है। सुधींद्र मूंड ने बताया कि इस संकट के समय गरीब आदमी खुद के खर्चे पर डायलिसिस करवा रहे हैं और निजी अस्पतालों ने इसको बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में मूंड ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मांग की है कि गरीबों के उपचार के लिए किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस सेंटर खोलना बहुत आवश्यक है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है और मेल द्वारा भेजा है जिसमें एनएचएम प्रबंधनकीय कार्मियों को नियमित करने की अपील की गई है।
- Advertisement -