Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
मंडावा, 2 जून।
पुलिस थाना में मंगलवार को दुर्गादेवी पत्नी विकास कुर्मी निवासी पटना बिहार हाल तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी कैंप मंडावा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वे दो साल से यहां प्लॉन्ट में काम कर रहे है। मंगलवार को मेरे पति विकास को मनीष जाट व अशोक जाट निवासी सदीनसर व दो अन्य मुकेश और राकेश यह चारों मेरे पति को एक सफेद रंग की गाड़ी में जबरन कर ले गए और वे कह रहे थे कि विकास को जान से मारेंगे। इससे पहले गांव शेखसर से एक व्यक्ति ने मंडावा थाने में टेलीफोन के जरिए सूचना दी है कि एक आदमी को एक सफेद रंग की गाड़ी में चार-पांच लोग मार रहे है। इसकी इत्तला मिलने पर मंडावा थानाधिकारी मुकेशकुमार पुलिस जाब्ते के साथ शेखसर पहुंचे। जहां पर लोगों से पूछता करने पर गाड़ी का नंबर मिला। साथ ही जानकारी मिली कि इसी कार में एक आदमी के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। बाद में बदमाश लोग, विकास को गाड़ी में लेकर नांद की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए लुट्टू पहुंचे। वहां पर मुकेश ढ़ाका निवासी जालिमपुरा, मनीष पुत्र विद्याधर जाट निवासी सदीनसर, अशोक पुत्र तिलोकसिंह जाट निवासी सदीनसर, राकेश डूडी उर्फ कातिया पुत्र धर्मचंद जाट निवासी शेखसर को गिरफ्तार कर वारदात में ली गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने घायल विकास को इलाज के लिए बीडीके अस्पताल झुंझुनूं भेजा गया और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
- Advertisement -