Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
उदयपुरवाटी, 12 जून।
थाना क्षेत्र के मंडावरा के समीप नाहरवाड़ी गांव में शुक्रवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को पहाड़ों में बनीं गहरी खदान में फेंककर खुद भी कूद गई। इस घटना में महिला की नौ माह की बच्ची की मौत हो गई। जबकि महिला खुद और उसका पांच साल का बेटा घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि बीनू पत्नी दिनेश मेघवाल शाम को अपने दोनों बच्चों को लेकर पहाड़ों के बीच बनीं गहरी खदान में पहुंची और उसने पहले दोनों बच्चों को फेंका और फिर कूद गई। लेकिन जब तीनों को अस्पताल लाया गया तो वहां पर नौ माह की बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और पांच साल के बेटे को सीकर रैफर किया गया। यह भी सामने आया है कि गृह क्लेश और गरीबी से तंग आकर पूर्व में भी दो बार इस महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है।
- Advertisement -