Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 19 जून।
जिला मुख्यालय स्थित शुक्रवार को बाकरा मोड़ रेल्वे फाटक के पास राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एजुकेशन सोसायटी द्वारा ठंडे पानी का वाटर कूलर आमजन को भेंट कर फारूक खान सोती एवं सोसासटी के सदस्यों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बाकरा मोड़ क्षेत्र के लोगों ने सोसायटी सचिव एमडी चोपदार को अवगत करवाया कि इस एरिए में अधिकतर ऐसे श्रमिक एवं रेहड़ी ठेले वाले एवं राहगीर गुजरते हैं। जो कि भीष गर्मी में ठंडे पानी के लिए परेशान रहते हैं। इसको देखते हुए चोपदार ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन पर बाकरा मोड़ क्षेत्र के लोगों को वाटर कूलर भेंट किया। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज बाबू भाई, पार्षद यूनुस रहमानी, पूर्व पार्षद इदरीश रहमानी, सलीम मोती गहलोत, एडवोकेट इरशाद फारूकी, यूनुस रंगरेज, फारुख खां सोती, नत्थु खां, जावेद राईन, मुमताज रहमानी, सहित बाकरा मोड़ मोहल्लेवासी मौजूद थे।
कांग्रेस भवन का हुआ उद्घाटन
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर शुक्रवार को मान नगर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस भवन का पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज बाबू भाई ने फीता काटकर उद्घाटन कर ओलमा-ए-ईकराम से कलाम पाक की तिलावत कर राहुल गांधी के दीर्घायु स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के लिए दुआ की गई। कांग्रेस भवन प्रभारी चौधरी ईमरान राईन ने बताया कि कांग्रेस भवन में आमजन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान एमडी चोपदार सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
- Advertisement -