Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 30 जुलाई।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कोलिहान नगर आवासीय क्वार्टर में बुधवार की रात्रि को अज्ञात चोर एक क्वार्टर का ताला तोड़कर क्वार्टर में रखा सामान, नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस के मुताबिक थाने में कोलिहान नगर निवासी राधेश्यामसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार राधेश्याम अपने परिवार सहित 10 दिनों से जयपुर गया हुआ था। गुरुवार को सुबह पड़ौसियों ने दूरभाष के द्वारा सूचना दी कि उसके क्वाटर का ताला टूटा हुआ है। वह दोपहर में जयपुर से आया तथा क्वार्टर में चैक किया कि तो पाया कि अज्ञात चोर क्वार्टर में ताले तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात, 40 हजार रुपए नगदी, कपड़े व अन्य घरेलु सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
- Advertisement -