Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
उदयपुरवाटी, 13 जून।
लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी द्वारा कोरोना सूरमाओं के सम्मान में शुक्रवार को उदयपुरवाटी नगरपालिका में पालिका कार्मिकों का ट्रस्ट के उदयपुरवाटी उपखंड प्रभारी अजय तसीड़, पालिका उपाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, पार्षद संदीप जीनगर, रामधन कटारिया, ताराचंद नांगल ने फूल माला एवं रामचरित्र मानस ग्रन्थ की पुस्तक भेंट कर कार्मिकों का स्वागत किया। ट्रस्ट के प्रभारी तसीड़ ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लगे लॉक डाउन में उदयपुरवाटी पालिका के पर्चा वितरक गिरधारीलाल यादव, फायरमैन नाथूसिंह, ममता, पेंशन योजना प्रभारी रामस्वरूपदास स्वामी, प्रकरण शाखा के किशोरी सैनी, चौकीदार मुन्नालाल चांवरिया, रसद शाखा के अमित चांवरिया, विधि शाखा के महेशकुमार, सफाई व्यवस्था प्रभारी विष्णु सर्पटा, कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र सैनी, सुरेश सैनी, आकाश असवाल का सराहनीय योगदान रहने पर सम्मान किया गया।
- Advertisement -