Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 30 मई।
लालगढ़ में तरबूज खराब निकलने की बात को लेकर फायरिंग के मामले में खेतड़ी पुलिस में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि 18 मई को उपखंड के लालगढ़ में एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर तरबूज लेने आए कई युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया था। उसके दाहिने हाथ और जांग पर छर्रे लगे थे। जिस पर घायल शीशराम सैनी के पर्चा बयान के आधार पर कई नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश दिन-प्रतिदिन पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के दिशा निर्देशानुसार की जा रही थी। जिसमें एडिशनल एसपी वीरेंद्रकुमार मीणा के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई थी। आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी। जिसमें शनिवार को पुलिस उप अधीक्षक विजयकुमार के नेतृत्व में थानाधिकारी शीशराम मीणा, एसआई विद्याधर सैनी, पंकजकुमार, रणधीर, राकेशकुमार, राजवीर की टीम ने हरियाणा सीमा, सीकर, रामकुमारपुरा, पाटन सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी। जिसमें मेहाड़ा रोड रामकुमारपुरा से विजेंद्रसिंह निवासी कालीपहाड़ी तन रामकुमारपुरा थाना खेतड़ी, प्रवीणसिंह निवासी जयपहाड़ी थाना बगड़ को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधी हरियाणा भागने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वारदात में काम लिया गया देशी कट्टे की भी पुलिस तलाश कर रही है।
- Advertisement -