Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 जुलाई।
हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा…. इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा तुलसा लगे हुए गमले वितरण किए जाने का शुभारंभ सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर चूण चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, रोहिताश बंसल एवं सुनील तुलस्यान सपरिवार उपस्थित थे। हर घर में तुलसा वितरण के लिए शहर के विभिन्न स्थानों एवं कॉम्प्लेक्स में तुलसा लगे हुए गमले भेजे जा रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को श्रद्धा एनक्लेव, कमल हाइट्स, मोदी रोड एवं छावनी बाजार में गमले वितरण किए गए।
- Advertisement -