Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 28 जुलाई।
हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा तुलसा लगे हुए गमले वितरण किए जाने का शुभारंभ सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस से किया गया। जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि हर घर में तुलसा वितरण के लिए शहर के विभिन्न स्थानों एवं कॉम्प्लेक्स, जिसमें श्रद्धा एनक्लेव, कमल हाइट्स, मोदी रोड, छावनी बाजार, नेहरू मार्केट, गांधी चौक अजंता होटल के पास एरिया, सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में एवं मुकुंद सेवा सदन शांता प्रेस के पास नागरपुरा मोहल्ला, बगड़ रोड स्थित पंसारी लॉयंस अस्पताल में लायन सदस्यों सहित विभिन्न जगहों पर तुलसा लगे हुए गमले वितरण के पश्चात इस क्रम में मंगलवार को को चूणा चौक रानी सती रोड स्थित पुरोहितों की बगीची में तुलसा वितरण की गई। इस अवसर पर चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, सचिव आशीष तुलस्यान, पार्षद संजय पारीक, किशन शर्मा टेंट हाउस वाले, शुभकरण चोबदार, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुरेश मोदी, रविंद्र चौमाल, सुभाष पुरोहित एवं पूनमचंद पुरोहित सहित अन्यजन उपस्थित थे। तुलसा गमले तैयार करने में आशीर्वाद पैलेस में रहने वाली गृहिणियों अर्थात नारी शक्ति का भी योगदान रहा है। वे समय-समय पर अपने गृह कार्य से समय निकालकर गमलों में तुलसा की पौध लगाती है। जिससे पिछले एक हफ्ते से तुलसा वितरण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो पाया है।
- Advertisement -