Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
चिड़ावा, 12 जून।
मंड्रेला मोड़ के पिलानी रास्ते पर सड़क किनारे हजारों रुपए बिखरे पड़े मिले। जिसके बाद भी स्थानीय लोगों का ईमान डोला। जानकारी के अनुसार चिड़ावा थाना क्षेत्र के मंड्रेला मोड़ चौराहे पर अचानक सड़क पर बिखरे पड़े 500-500 नजर आए। लावारिश हालत में जगह जगह बिखरे नोटों को देख स्थानीय लोग भी सकते में आ गए। मोड़ पर ही सब्जी विक्रेता महेंद्रकुमार ने सुमेरसिंह की मदद से सभी रुपयों को सड़क से उठाया। इस दौरान वेदप्रकाश व श्यामलाल चेजारा भी मौके पर पहुंची और नोटों की गिनती की तो 500-500 के 38 नोट की गिनती पाई गई। सभी ने एक राय होकर सड़क पर मिले 19000 रुपए की राशि बिना देर किए चिड़ावा थाने के सुपुर्द कर दी। अंदाजा लगाया जा रहा है की किसी राहगीर ने जब जेब से मोबाइल निकला होगा। तभी यह रूपए सड़क पर गिर गए होंगे। वहीं पुलिस भी रुपए के असली हकदार की तलाश कर रही है। ताकि यह रकम उसतक पहुंच सके।
- Advertisement -