Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
जिला मुख्यालय की शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 12वीं क्लास के गणित पेपर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के दक्षिण, पूर्व एवं पश्चिम साइड के द्वार खोलकर बच्चों को एंट्री दी गई तथा बाहर निकलने के लिए अलग-अलग गेट से जाने दिया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सुनिता झाझड़िया ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बच्चों को परीक्षा से एक घंटे पहले बुलाकर गेट पर हाथ धुलाई करने के बाद सरिता एएनएम ने थर्मल स्कैनर से सभी का माइक्रो टेस्ट किया। परीक्षा प्रभारी मोहम्मद शरीफ ने परीक्षा में प्रत्येक रूम में 24 बच्चों की बजाए, हमेशा से 30 से 40% तक संख्या के अनुपात में सिटिंग प्लान की। विद्यालय के राजपाल फोगाट, बजरंगलाल, कन्हैयाराम, सुलोचना, सरोज, निर्मला, अनिता गिल, राजेश भट्ट, पिंकेश, सरला चौधरी, संगीता आदि सभी शिक्षकों ने परीक्षा संपन्न करवाई।
- Advertisement -