Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
बुहाना, 13 जून।
चिड़ावा एईएन विजिलेंस आरपी बरवड़ तथा एईएन बुहाना सुभाष मीणा के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वाले सख्त कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को विजिलेंस की टीमों ने लगातार चौथे दिन बड़े पैमाने पर बिजली चोरों की धरपकड़ की। शनिवार को बुहाना क्षेत्र में अल सुबह ताबड़तोड़ करीब पांच घंटे तक कार्रवाई की गई। एईएन चिड़ावा विजिलेंस बरवड़ तथा एईएन बुहाना मीणा ने बताया कि उपखण्ड के निम्बास, नानवास, कुहाड़वास, गादली आदि के साथ कई गांवों में अवैध ट्रांसफॉर्मरो की सूचना पर अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने अलसुबह पांच घंटे तक लगभग बीस जगहों पर छापेमारी की। जिसमें 11 केवी से छेड़छाड़ कर पांच जगहो पर अवैध ट्रांसफॉर्मरों को घरों एवं कोटड़ी में छुपाकर विद्युत चोरी करते मिलें। अवैध ट्रांसफॉर्मरों को तुंरत जब्त किया गया। दो सैल्फ फाइनेंस की एवं दस घरों की सीधी चोरी पकड़ी। अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी के आदेशानुसार मुख्य अभियन्ता एके गुप्ता एवं झुंझूनूं अधीक्षण अभियन्ता आरएस शेखावत व एसई विजिलेंस अजमेर बलबीर सिंह शेखावत द्वारा विजिलेंस टीम का गठन किया गया। जिसमें अधिशाषी अभियन्ता दुलीचन्द बड़गुर्जर के नेतृत्व में एवं विजिलेंस एईएन ओपी बोला, विवेक ओला व रविन्द्र सैनी, कनिष्ठ अभियन्ता सावन कुमार, नवनीत कुमार, अमित कुमार के साथ विद्युत चोरी निरोधक थाने के दस पुलिसकर्मी और स्थानीय पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मी एवं निगम के फीडर इंचार्ज मौजूद थे। छापेमारी से पहले फीडर का लोड 54 एम्पीयर था जो कि कार्यवाही के बाद 16 एम्पीयर ही रह गया है। विद्युत छीजत 15 प्रतिशत लाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
- Advertisement -