Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

- Advertisement -
चिड़ावा, 21 जुलाई।
वार्ड एक में पंडित गणेशनारायण बावलिया बाबा मंदिर के पास भूतनाथ मंदिर में पांच माह बाद भी पार्क विकसित नहीं किया गया। जिस कारण वार्डवासी नाराज है। इस संबंध में मंगलवार के वार्डवासियों और जनप्रतिनिधियों ने पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि 15 फरवरी 2020 को पालिका मंडल की बैठक में प्रस्ताव लिया गया। जिसमें सर्वसम्मति से भूतनाथ मंदिर में करीब 50 लाख की लागत में पार्क विकसित करने का निर्णय लिया गया था। उक्त मामले को पांच माह से ज्यादा का समय बीत चुका है। मगर नगरपालिका की ओर से पार्क का विकास नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि बावलिया बाबा का मंदिर पार्क के पास होने के कारण प्रत्येक गुरुवार को सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर आते हैं, जो कि पार्क में ठहर सकते हैं। वहीं पार्क विकसित होने से सौंदर्यकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पार्क विकसित करवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा ने जल्द ही ईओ को पार्क का विकास करवाने के निर्देश देने की बात कही। इस संबंध में ईओ अनिल चौधरी का कहना है कि पार्क की डीपीआर बन चुकी है। मगर तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली। जिसके मिलने के बाद पार्क का विकास करवाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पार्षद ममता सैनी, सीमा सैनी, सहवृत सदस्य संगीता सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सुरेंद्र सैनी, जगदीश प्राण, बाबूलाल माखरिया, संजय सैनी, गोपीराम माखरिया, गिरधारीलाल सैनी उपस्थित थे।
- Advertisement -