Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
डूंडलोद, 7 जून।
डूंडलोद के हीरानाथ आश्रम, शिवधाम में वैश्विक महामारी में अपनी कर्तव्य निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। संत जीतनाथ के सानिध्य में हुए सम्मानित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों, जिसमें मुकुंदगढ़ पालिका चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, ईओ रामनिवास कुमावत, नायब तहसीलदार महावीरसिंह, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड, पीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, निवर्तमान नवलगढ सीआई महावीरसिंह राठौड़, सरपंच हरफूल पूनियां, डॉ. भास्कर बी रावल सहित लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों व बेजुबान जानवरों की सेवा करने वालों का दुपट्टा व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संत जीतनाथ महाराज ने आश्रम के गुरूकुल में पढ़ रहे बच्चों के गतिविधि के बारे में बताया कि जो बच्चें गुरूकुल में पढ़ रहे उनका खर्चा मंदिर में आने वाले चढाएं व अन्य भक्तों का भी काफी सहयोग हो रहा है। साथ ही बताया कि आश्रम के सानिध्य से जो बच्चें यहां रह रहे है। वो बच्चें बहुत ही गरीब व असहाय है। उनकी परवरिश आश्रम कर रहा साथ ही इन बच्चों को खेलकूद व अन्य गतिविधियों में निपूर्ण किया जा रहा है। इस मौके पर बनवारीलाल जांगिड़, शंकरसिंह बड़गुर्जर, राजवीरसिंह शेखावत, कुलदीप बुडाणिया, राजू पबाना, सज्जन पोद्दार, मनोज गोयल, सचिन सैनी मौजूद रहे।
- Advertisement -