Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 2 जून।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी उपनिदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए ई-मित्र का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किए अनुबंध के आधार पर ई-मित्र कियोस्क द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सूरजगढ़ क्षेत्र के एईएन कार्यालय में स्थित स्थानीय सेवा प्रदाता हैप्पी टू हेल्प यू का कियोस्क संचालित है।इस ई-मित्र कियोस्क धारक के द्वारा कार्यालय में प्राप्त विद्युत बिलों को ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से जमा नहीं करके किसी अन्य पोर्टल के माध्यम से जमा करना पाया गया। उपभोक्ता द्वारा प्राप्त शिकायतों के अनुसार बिजली के बिल जमा करवाने के बावजूद भी कियोस्क धारक द्वारा ई-मित्र पोर्टल पर विद्युत बिल जमा नहीं किए गए। जिससे विद्युत बिलों की बकाया राशि उपभोक्ता के बिलों में जुड़कर आ रही थी। इसको देखते हुए कियोस्क धारकों द्वारा उक्त सेवाएं अनुमोदित दर एवं नियमों के अनुसार नहीं दी जा रही है। गोयल ने बताया कि विद्युत बिलों में वित्तीय अनियमितता के चलते एवं पुलिस थाना सूरजगढ़ में कियोस्क धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर ई-मित्र कियोस्क को स्थाई रुप से बंद कर दिया गया। कलेक्टर खान ने स्थानीय सेवा प्रदाता हैप्पी टू हेल्प यू को पाबंद किया हैं कि वह एईएन (एवीवीएनएल) कार्यालय सूरजगढ़ के ई-मित्र कियोस्क पर बकाया विद्युत बिलों को विद्युत विभाग-उपभोक्ता के खाते में तत्काल जमा करवाना सुनिश्चित क
- Advertisement -