Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
बीडीके अस्पताल के हाेम्याेपैथी विभाग काे बिना अाॅपरेशन 15 एमएम की पथरी निकालने में कामयाबी मिली है। बीडीके अस्पताल के चिकित्सक ने हाेम्याेपैथी दवाओं के सहारे पथरी काे शरीर से बाहर निकाला गया। फतेहसरा के 49 साल के सुरेशकुमार छह महीने से किडनी में दर्द से परेशान हाे रहे थे। इसकाे लेकर उन्हाेंने कई डाॅक्टराें काे दिखाया। सबने उन्हें किडनी में 15 एमएम और पांच एमएम की दाे पथरी हाेने की बात कहते हुए अाॅपरेशन कराने की सलाह दी। वे अाॅपरेशन नहीं कराना चाहते थे। इसकाे लेकर वे कई दिनाें तक परेशान हाेते रहे। इसके बाद वे 20 दिन पहले बीडीके अस्पताल के हाेम्याेपैथी विभाग में आए और प्रभारी डाॅ. रमेश यादव काे परेशानी बताई। इसके बाद इनकाे हाेम्याेपैथी दवा दी गई। जिसके कारण से इनकी पथरी बाहर आ गई। गुरूवार काे ये मरीज शरीर से निकली पथरी काे लेकर बीडीके अस्पताल में आया। इलाज करने वाले हाेम्याेपैथी चिकित्सक डाॅ. रमेश यादव ने बताया कि पांच एमएम से बड़ी पथरी बाहर निकालने के लिए अाॅपरेशन कराने की सलाह देते है। लेकिन हाेम्याेपैथी दवाओं से पथरी काे आसानी से बिना अाॅपरेशन बाहर निकाला जा सकता है। वे पहले भी पांच एमएम से लेकर 15 एमएम तक की पथरी काे दवाओं के सहारे बाहर निकाल चुके है।
- Advertisement -