Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं,
टैक्स माफ करने की मांग को लेकर निजी बसों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है। निजी बस यूनियन अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने गत तीन माह का टैक्स पूर्ण रूप से माफ कर दिया गया है। इसके अलावा जुलाई माह का 75 फीसदी, अगस्त का 50 फीसदी एवं सितंबर माह के 25 फीसदी टैक्स माफ करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वाहनों के कागजात जमा करवाने में छूट दे दी गई है। भोपाल सिंह ने बताया कि जिले से बुधवार को बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, कानपुर-आगरा, गंगानगर-आगरा, सीकर-दिल्ली, नोखा हरिद्वार, पिलानी-उदयपुर, चितौड़-भीलवाड़ा, कोटा, जोधपुर, खेतड़ी-बीकानेर, पिलानी से सूरत आदि रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रामीण रूटों पर बसों के संचालन को लेकर बुधवार को मिटिंग में निर्णय लिया जाएगा।
- Advertisement -