Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
झुंझुनूं जिले को दो और नई सरकारी कॉलेज मिली हैं। राज्य सरकार ने चिड़ावा और सूरजगढ़ में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। अब इन दोनों ही कॉलेजों को धरातल पर लाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। जिसके तहत इसके लिए मोरारका कॉलेज प्राचार्या डॉ.नीलम भार्गव को नवीन कॉलेज चिड़ावा के नोडल अधिकारी तथा एनएमटी महिला कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीपी मीणा को किया नवीन कॉलेज सूरजगढ़ के नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों के अनुसार नवीन कॉलेज के संचालन के लिए अस्थाई भवन को लेकर विभाग को सूचना भेज दी गई। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में कॉलेज शुरू की जा सकती है। दोनों महाविद्यालय इसी सत्र में प्रारंभ करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि अब जिले में कुल नौ राजकीय महाविद्यालय हो गई है। गत वर्ष हेतमसर में महिला कॉलेज खोली गई थी।
- Advertisement -