Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 11 जून।
पतंजलि योग समिति की राजस्थान राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद पांडेय ने कहा कि छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पतंजलि योग समिति पूरे जोश खरोश के साथ मनाएगी। बैठक में पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी पवनकुमार, युवा भारत के राज्य प्रभारी संदीप कासनिया, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी वीरेंद्रसिंह लाखलान, भारत स्वाभिमान के राज्य कोषाध्यक्ष सुभाष यादव एव राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी पवनकुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से जो निर्देश आए है। उसके अनुसार सभी जिला मुख्यालय, तहसील स्तर और ग्राम स्तर पर भी पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक 21 जून को ऑनलाइन योगाभ्यास का कार्यक्रम देंगे। इस संबंध में जिला स्तर के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अनेक सामाजिक संस्थाओं जैसे गायत्री परिवार, आर्य समाज, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत योग परिषद एव राष्ट्रवादी राजनैतिक लोगों से संपर्क कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि “योग दिवस ” का आयोजन करना पतंजलि के लिए बहुत बड़े गौरव की बात है। विश्व योग ऋषि स्वामी रामदेव ने अपने अखंड प्रचंड पुरषार्थ से इस विधा को पुनः विश्व पटल पर प्रतिष्ठा पित किया है। इसलिए सभी योग साधकों को इस आयोजन को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि 10 जून से सभी योग शिक्षक फेसबुक पर सुबह 5.30 बजे से प्रोटोकॉल के अनुसार ऑनलाइन योगाभ्यास कर रहे है।
- Advertisement -