Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 18 जून।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू किए गए हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत किए जा रहे श्रमदान से प्रेरित होकर अन्य लोगों ने भी श्रमदान का कार्य शुरू किया है। तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य भी यही है कि समाज में एक अच्छा संदेश दें। जिससे इन धरोहर की देखरेख और संरक्षण हो सके इसी उद्देश्य से लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा पिछले 23 दिनों से वीर बालाजी मंदिर के आगे स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान किया जा रहा है। श्रमदान करने के बाद योग शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें संरक्षक डॉ. विकास सैनी द्वारा विभिन्न योग प्राणायाम करवाए जा रहे इस इस मौके सचिव पुष्पेंद्रसिंह, पूर्व पार्षद विष्णु कुमावत, राकेश रोलन, घनश्याम सैन, ट्रस्ट के संरक्षक विजय सोती, डॉ. विकास सैनी, अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया, प्रभारी मुकेश शर्मा, कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा, मंत्री अनुज शर्मा, सदस्य पंकज चेजारा आदि लगातार श्रमदान व योग कर रहे हैं।
- Advertisement -