Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 20 अगस्त।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीईओ सैकंडरी के उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान डीईओ सैकंडरी अमरसिंह पचार ने सद्भावना दिवस पर सभी रोवर रेंजर्स को प्रतिज्ञा का दौहरान करवाया। इस दौरान पचार ने कहा कि जाति संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता कर सद्भावना को लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने कहा कि स्काउट गाइड रचनात्मक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते है। पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण, स्वच्छता सफाई अभियान, प्रशासन के कार्यक्रम, उत्सव, दिवस समारोह, जल स्वावलंबन, कोरोना कोविड सेवा कार्य सभी जगह भागीदारी निभाते है। जो कि तारीफ के काबिल है। स्काउट्स गाइड्स सच्चे अर्थों में देश के सुयोग्य नागरिक है। जो अहिंसक तरीके से समाज की सेवा करते है। एडीईओ महेश सिलायच ने रोवर रेंजर्स को भारतीय संस्कृति के नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में स्काउट गाइड संगठन युवाओं में संस्कारों का बीजारोपण कर रहा है। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर जिला कमिश्नर एवं डीईओ अमरसिंह पचार, प्रभारी कमिश्नर झुंझुनूं एवं एडीईओ कमलेश तेतरवाल, एडीईओ महेश सिलायच के मार्गदर्शन में डीईओ कार्यालय के बगीचे में रोवर स्काउट्स एवं रेंजर गाइड्स ने डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद द्वारा उपलब्ध करवाए गए 35 फूलदार, फलदार, छायादार एवं सजावटी पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट महेश कालावत ने किया। सीओ गाइड सुभिता गिल ने सभी का आभार प्रकट किया। सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस अवसर पर आईपा के स्टेट काॅर्डिनेटर विकास गुर्जर, रोवर विक्रम झाझड़िया, ग्रुप लीडर उमेश रोहिला, ग्रामीण रोवर लीडर विजयहिंद, रोवर संदीपकुमार, अमित गुर्जर, नितेश सोनी, राजेश सोनी, विकास कुमावत तथा रेंजर यास्मीन बानो, पूजा कंवर, प्रियंका कुमारी, सुमनकुमारी, सपना सैन, आरती जांगिड़, स्थानीय संघ झुंझुनूं सचिव बंशीलाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -