Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
पं. बनवारीलाल बसावतिया की स्मृति में उनके पुत्र गिरधारीलाल बसावतिया ने स्वतंत्रता सैनानी स्व. बालाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडाना में सेनिटाइजर मय डिस्पेंसिंग स्टैंड तथा 250 मास्क विद्यालय को भेंट किए। विद्यालय में इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इसलिए विद्यार्थियों में कोविड—19 को मध्यनजर रखते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छत बनाए रखने के लिए भेंट किए गए। नगर जनभावना समिति के सदस्य एवं भाजपा जिला मोर्चा प्रभारी महेश बसावतिया, श्रीश्री 108 आकाशगिरी महाराज, शंकरगिरी आश्रम पकौड़ी की ढाणी व श्यामसुंदर शर्मा लालपुरवाले की उपस्थिति में संस्था प्रधान को भेंट किए गए। इस मौके पर रमेशकुमार पूनियां, बजरंगलाल धायल, सत्यनारायण शर्मा, सुधीरसिंह शेखावत, राजेशकुमार लांबा, रूड़चंद सैनी, बोर्ड परीक्षा के पेपर कॉर्डिनेटर कपिल खटोड़ उपस्थित रहे। इस पुनित कार्य के लिए प्रधानाचर्य ने दानदाताओं का आभार जताया।
- Advertisement -