Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 8 जून।
मंगलवार नौ जून को जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि गर्भवती महिलाए मंगलवार को अपनी नियमित जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अपना हेल्थ चैकअप कराने जरूर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं और साथ आने वालों को स्वास्थ्य केंद्र आते समय मास्क लगाकर आना है। अस्पताल में दो गज की दूरी का पालन भी करना है। आरसीएचओ डॉ. दयानंदसिंह ने बताया कि मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए सभी प्रकार की जांचे की जा सकेगी। टीके लगाए जाएंगे। दवाएं भी दी जाएगी। ये सभी सुविधाएं निःशुल्क रहेगी। आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेवें।
- Advertisement -