Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 11 जून।
लॉकडाउन के साथ हरियाणा बोर्डर सील के आदेश के बाद वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने के बाद झुंझुनूं डिपो से रोकी गई रोडवेज बसें अब शुक्रवार से फिर शुरू हो जाएगी। रोडवेज मुख्य आगार प्रबंधक वासुदेव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से झुंझुनूं से हिसार और झुंझुनूं से गुरूग्राम के लिए रोडवेज बस का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा गुरुवार को भी दो रूटों पर पिलानी से जयपुर एवं सूरजगढ़ से जयपुर के लिए बसें शुरू की गई। शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं डिपो में कुल 89 रोडवेज बसों में से अभी फिलहाल सात बसें चल रही हैं। जिनमें पिलानी से जयपुर, सूरजगढ़ से जयपुर, हिसार से जयपुर, झुंझुनूं से जयपुर रूटों पर संचालित है। ग्रुरूग्राम व हिसार के लिए शुक्रवार को शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बस की टाइमिंग एवं झुंझुनूं डिपो संबंधी जानकारी के 01592-232664 पर कॉल कर सकते हैं।
- Advertisement -