Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 अगस्त।
राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के प्रांतव्यापी आह्वान पर झुंझुनूं डिपो में कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इनमें जुलाई माह का वेतन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन व रिटायरमेंट के बाद बचे हुए सारे परिलाभ का तुरंत भुगतान करने जैसी मांगे प्रमुख थीं। कामरेड महिपाल भामू, दयानंद जानूं, महेंद्र चौमाल, प्रभु नारनौलिया ने बताया कि जुलाई 2016 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ग्रेच्युटी, डीए व अन्य परिलाभों का भुगतान तुरंत किया जाए। मोहम्मद सलीम, पोकरराम झाझड़िया, बनवारीलाल जाट, रामकुमार बहेड़ा, जगदीश छापोला ने बताया कि रोडवेज में निजीकरण की मुहिम को प्रशासन तुरंत बंद करें व समस्त तरह के भुगतान तुरंत प्रभाव से किए जाए। पवनसिंह, चंद्रप्रकाश, योगेश मीणा, सुमित कुलहरि, कुलदीप, नाहरसिंह, अशोक, विक्रमसिंह, किताबोदेवी, संजूदेवी, लाखनसिंह, ईश्वर पूनियां ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में भी रोडवेज कर्मचारी पूरी मेहनत व लगन से कार्य करके जनता की सेवा कर रहे हैं। फिर भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसलिए कर्मचारियों में भारी रोष है। महेंद्र चौधरी, मुकेश कटेवा, धर्मपाल, राजेंद्र महला, रघुवीर लांबा, कजोड़मल राजेंद्र पूनियां, राकेश महला, चंद्रपाल मांजू, विद्याधर, महावीर मील ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। अन्यथा इसी आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विजेंद्र कुलहरि, विमलकुमार, छोटेलाल, सांवरमल, ओंकार शर्मा, भंवरसिंह, धर्मेंद्रकुमार, राजवीर नेहरा, सुशील गुर्जर, गजराज कटेवा प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग तुरंत लागू कर भुगतान किया जाए, पैसेंजर फाल्ट लागू किया जाए, जुलाई माह का वेतन दिया जाए, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन ग्रेजुएटी व बकाया परिलाभों का भुगतान किया जाए, उपरोक्त मांगों का मांग पत्र मुख्य प्रबंधक के द्वारा देते हुए प्रबंध निदेशक को भेजा गया है। प्रबंधक निदेशक द्वारा हमने मांग की है कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान करें एवं माग पत्र की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, वित्त सचिव को समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
- Advertisement -