Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 30 जुलाई।
ग्राम पंचायत बड़वासी में विद्यालय प्रांगण में कक्षा 10 व 12 आट्र्स के प्रतिभावान बालक बालिकाओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रधान राजेन्द्रप्रसाद माहिच ने की। इस अवसर मुख्य अतिथि महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभिता सीगड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल इंदोरिया, नथमल कुमावत, मनीराम कुमावत, योगेश सोनी, गफूर अली लंगा व सतपाल सेवदा उपस्थित रहे। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा खुशबू बानो पुत्री रफीक अली ने 90 प्रतिशत, वहीं कक्षा 12 आट्र्स की छात्रा सपना कुमावत पुत्री मानसिंह ने 80 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर सुभिता सीगड़ ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें व कॉपी देने की घोषणा की। संस्था प्रधान द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
- Advertisement -