झुंझुनूं।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में जिला प्रशासन द्वारा मनाई गई। इस दौरान जिला स्तरीय समारोह सूचना केंद्र सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने सुशासन को परिभाषित करते हुए कहा कि अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे जाए। उनका निर्वहन पूरी निष्ठा से करें, ताकि स्व. वाजपेयी का सुशासन स्थापित करने का सपना साकार हो सके। उन्होंने इस दौरान सुशासन के क्षेत्र में जिला प्रशासन की उपलब्धियां भी बतार्द। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के एनएसएसए के सदस्य एवं नगर मित्र केके गुप्ता ने स्व. वाजपेयी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हो रहा है। इससे पहले एडीएम मुरारीलाल शर्मा ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के दौरान वाजपेयी के जीवन पर संगोष्ठी एवं कविता पाठ भी आयोजित किया गया। संगोष्ठी में सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद भड़िया ने स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जीवन और संपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जबकि स्काउट सीओ महेश कालावत ने कहा कि उनका जीवन हर क्षेत्र में हमें प्रेरणा देता है। वहीं साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य एवं पीआरओ हिमांशु सिंह ने ‘हम सब में कहीं ना कहीं अटल है ‘ कविता प्रस्तुत की। छात्रा पायल, हिमांशी शर्मा एवं छात्र विजय गर्वा, रविंद्र, विनय एवं लक्की ने भी कविता प्रस्तुत की। धन्यवाद एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यनारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद सूचना केंद्र परिसर में श्रमदान भी किया गया। जिला प्रशासन और श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कंबल वितरण भी किया गया। आयोजन में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
चिड़ावा में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

चिड़ावा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उपखंड प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन एवं पंचायत समिति चिड़ावा राजकला राजकीय बालिका उमावि चिड़ावा में कार्यक्रम आयोजित कर सुशासन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार कमलदीप पूनियां द्वारा उपस्थितजनों को वाजपेयी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा व रणसिंह द्वारा भी वाजपेयी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर ईओ हिमांशु अग्रवाल, एटीओ कमलेश अरड़ावतिया, एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा, उपखंड कार्यालय से कैलाश सिंह कविया, सुरेश कुमार शर्मा, पंचायत समिति से सलीम, नगरपालिका से दीपक, राजकला स्कूल की प्रिंसिपल सरोज दाधीच, मालियों की बगीची प्रिंसिपल महेंद्र वर्मा, लोहिया स्कूल के निदेशक रामसिंह नेहरा, पार्षद योगेंद्र कटेवा, राजस्थान पब्लिक स्कूल से गोपीचंद जांगिड़ आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाषण व कविताओं की प्रस्तुति दी। शपथ तहसीलदार पूनियां द्वारा दिलवाई गई। संचालन विनोद शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद ईओ हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में भारत कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक व स्काउट प्रभारी निरंजनलाल शर्मा ने स्काउट विद्यार्थियों के साथ अपनी सेवाएं प्रदान की।
चेयरमैन और ईओ की गैर मौजूदगी में नगरपालिका में पूर्व चेयरमैन ने दिलवाई सुशासन दिवस की शपथ
नवलगढ़।

नगरपालिका सभागार में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष शोयब खत्री व अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रहा। मौजूद लोगों ने अटलबिहारी वाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी व रिछपाल सैनी ने मौजूद पार्षदों, नगरपालिका कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को सुशासन की शपथ दिलवाई। इसके बाद पार्षद हितेश थोरी, विष्णु कुमावत, हरिसिंह सोलंकी, शहजाद जिंदरान, राकेश दायमा, सुनील सामरिया, एडवोकेट जगदीश वर्मा, सुरेंद्र सिंगोदिया, ड्राफ्टमैन संजीव मीणा, स्टोरकीपर अनिल शर्मा, एसआई ललित शर्मा, एएफओ कंवरपाल शेखावत, तारामति, योगेंद्रसिंह, विजयसिंह राणा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रोड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

मंडावा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका चौक में एसडीएम प्रकाश चंदेलिया, तहसीलदार सुभाषचंद्र, ईओ सीताराम कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सुशासन दिवस मनाया गया है एवं स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात उपस्थित सभी पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलवाई गई। शपथ कार्यक्रम के पश्चात एसडीएम द्वारा उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन के लिए सुशासन विचारों से अवगत करवाया गया। सुशासन दिवस कार्यक्रम में पार्षद संदीप परिहार, इब्राहिम अली, राजकुमार सैनी, आसिफ खत्री, पूर्व जिला मंत्री संदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, पूर्व पार्षद कैलाश शर्मा, महामंत्री संजय परिहार, सत्यनारायण शर्मा, रामू टेलर, राजेंद्र पंवार, सुरेंद्र सैनी, प्रकाश सोलंकी, राजेंद्र ठेकेदार, सुनिल सैनी, आलोक शर्मा, बाबूलाल सैनी, मनोज चिंटू नाई, शिवचरण गाड़ोदिया, गोविंद जोशी, दीपक खांडल, शाहरूख लीलगर, संजय घुघरवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।