Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
कोविड-19 के प्रभाव के कारण लॉक डाउन के दौरान स्थानीय उद्यमियों के प्रवासी श्रमिकों के पलायन के कारण श्रमिकाेंं की कमी व राजस्थान के बाहर से आए जिले के श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने राजकौशल योजना ऑन लाइन प्लेटफार्म rajkaushal.rajasthan.gov.in तैयार किया गया है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम गहलोनिया ने बताया कि पोर्टल में श्रमिक व नियोक्ता के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं। श्रमिकों द्वारा पंजीयन करवाकर नौकरी तलाशने तथा नियोक्ता द्वारा श्रमिक जनशक्ति तलाशने के संबंध में आवश्यकताएं दर्ज कर सकते हैं। उन्होेंने बताया कि प्रवासी श्रमिक व औद्योगिक संस्थान अपना पंजीयन इस पोर्टल पर ई मित्र की सहायता से भी कर सकते हैं। जिले में स्थापित औद्योगिक संस्थान श्रमिकों की आवश्यकता की सूचना जिला उद्योग केन्द्र ईमेल आईडी एवं दूरभाष नंबर 01592-250013 पर व रोजगार कार्यालय झुंझुनूं की ई मेल आई डी दूरभाष नम्बर 01592-232361 पर उपलब्ध करा सकते हैं। प्रवासी श्रमिक रोजगार के लिए अपनी सूचना जिला श्रम कल्याण अधिकारी की ईमेल आईडी एवं दूरभाष नंबर 01592-238140 दे सकते हैं और प्रशिक्षण के इच्छुक प्रवासी श्रमिक अपनी सूचना आरएसएलडीसी ऑफिस (दूरभाष नम्बर 7726007810) की ईमेल आईडी पर दे सकते हैं। जिले में उपलब्ध श्रमिकों को स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रशिक्षित कर श्रमिकों की कमी दूर की जाएगी।
- Advertisement -