Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 जुलाई।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के अंतर्गत पीटीईटी-2020 के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और अवसर प्रदान किया है। अब 24 जुलाई तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। पीटीईटी जिला समन्वयक डॉ. रोहिताश्वकुमार महला ने बताया कि जो अभ्यर्थी बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) में सत्र 2020-21 में प्रवेश के इच्छुक हैं और कोरोना काल में वंचित रह गए हैं। इन अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए पीटीईटी-2020 ऑनलाईन आवेदन एवं पूर्व में भरे गए आवेदनों में संशोधन की अंतिम तिथि 24 जुलाई की गई है। इसके अलावा पीटीईटी-2019 में काउंसलिंग पश्चात प्रवेश से वंचित रहे अभ्यर्थी जिसको फीस रिफंड नहीं मिला हो। वे स्वयं के खातें की संपर्ण डिटेल के साथ डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को डाक द्वारा 25 जुलाई तक भेज सकते हैं।
- Advertisement -