Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 अगस्त।
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा झुंझुनूं के अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने डीईओ सैकंडरी से भेंटकर कर एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। उसमें मांग की गई है कि डीईओ कार्यालय के आदेशानुसार गठित अंकेक्षण दल द्वारा जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों द्वारा शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में उपार्जित अवकाश करी आॅडिट करवाई जा रही है। इसमें पूर्व के वर्षों में संबंधित आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा अवकाशों के दौरान शिक्षकों द्वारा कार्य करने की एवज में सेवा नियम 92 बी के तहत पीएल का लाभ दिया गया था। जिसका इंद्राज सेवा पुस्तिकाओं में किया गया था। परंतु संबंधित अधिकारी ने अनेक मामलों में शिक्षकों की निजी पत्रावली में उन आदेशों को सुरक्षित नहीं रखा गया। इसके अभाव में वर्तमान में शिक्षकों से पीएल की रिकवरी की जा रही है। जो सरासर गलत है और न्यायोचित नहीं है। क्योंकि पीएल का इंद्राज सेवा पुस्तिका में आदेशों की छानबीन के बाद किया गया है। यह कार्यालय की लापरवाही है। जिसका खामियाजा शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है। इसलिए मोगा ने मांग की है कि पीएल रिकवरी पर तत्काल रोक लगाए। अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा।
- Advertisement -