Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 अगस्त।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में भारत सरकार की वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना के अन्तर्गत पर्यावरण के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में आंवला, सीताफल, हार शृंगार, कनेर, पाम आदि छायादार, फलदार एवं सजावटी पौधे लगाए गए। पौधारोपण के दौरान सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए पौधारोपण किया जाना बहुत जरूरी है। सीओ कालावत ने बताया कि पेड़-पौधे आॅक्सीजन का भंडार होते है। ये हमारे जीवन की शान है। पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। जिले के 253 इको क्लब विद्यालयों द्वारा अब तक 17 हजार से अधिक पौधे जिलेभर में लगाए जा चुके है। विद्यालय खुलने के बाद इको क्लब सदस्यों को पौधों की सार-सम्भाल के लिए गोद दिए जाएंगे। इस अवसर पर सीओ गाइड सुभिता गिल ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में 10 पौधे आवश्यक रूप से लगाने चाहिए। आइपा के स्टेट काॅर्डिनेटर विकास गुर्जर एवं झुंझुनूं स्काउट सचिव बंशीलाल ने भी पर्यावरण सरंक्षण की महती आवश्यकता बताते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण विश्वव्यापी समस्या है। जिसे पौधारोपण के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर एसजीवी अमरचन्द बियाण, एडवेंचर एक्टीविटि जिला संयोजक विक्रमसिंह झाझड़िया सहित अनेक रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
- Advertisement -