Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 30 जुलाई।
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में 30 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे लॉयंस भवन चूरू रोड पर पौधारोपण महाअभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी लॉयन साथियों ने सर्वप्रथम श्रमदान कर वृक्षों की कटिंग कर सौंदर्यकरण किया। जिसके बाद 15 नए जामुन, बीलपत्र और नीम के पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े सात से 10:15 बजे तक आयोजित हुआ। उपस्थित लॉयन साथियों ने लॉयंस भवन में चल रही कमियों का जायजा लिया व इन कमियों के निस्तारण के लिए आगामी मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ. मुकेश एस मूंड, सचिव लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सह सचिव लॉयन संगीता मूंड, लॉयन शिवकुमार जांगिड़, लॉयन शकुंतला पुरोहित, लॉयन विश्वनाथ सोनी, लॉयन रामप्रताप कुमावत व कार्यक्रम संयोजक व प्रायोजक लॉयन देवेंद्र सिंह खत्री उपस्थित रहे।
- Advertisement -