Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 23 अगस्त।
स्व. मणिदेवी ढंढारिया की स्मृति में उनके परिवारजन झुंझुनूं निवासी व जयपुर प्रवासी राधेश्याम ढंढारिया के आर्थिक सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें 50 ट्री गार्ड गार्ड भी लगाए गए। यह पौधारोपण खेमी सती रोड तथा नए प्राइवेट बस स्टैंड पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया एवं रमेशचंद्र अग्रवाल का इस शुभ व नेक कार्य के लिए महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ. एसएन शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कार्यक्रम सचिव देवेंद्रकुमार गौड़, जोन अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर नितिन अग्रवाल, जोन सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर महेशकुमार, वीर कुमार कुमावत, सज्जन धूपिया और बस स्टैंड उपस्थित ड्राइवर आदि उपस्थित थे।
- Advertisement -