Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
सिंघाना, 30 जुलाई
जिले में राजनीति के दिग्गज पूर्व मंत्री व पद्मश्री से सम्मानित शीशराम ओला की 94वीं जयंती मनाई गई। पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे की गौशाला में शीशराम ओला की फोटो पर माला पहनाकर गौशाला में पौधारोपण किया गया। पूर्व सरपंच ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा शीशराम ओला जमीन से जुड़े हुए नेता थे। हर गांव में उनके प्रशंसक आज भी मौजूद है। बिना किसी भेदभाव के हर लोगों के काम आते थे। विशेषकर युवाओं के लिए तो परीक्षा या इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली जाते तो रहने की जगह शीशराम ओला का ही मकान होता था। आज युवाओं को भी इस तरह के नेता याद आते हैं। उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता था। इस मौके पर डॉ. हरिसिंह, सत्यवीर धायल, पवन चौधरी, नत्थूसिंह यादव, वीरसिंह खानपुर, मोती शर्मा, हजारी गुर्जर, रामसिंह पूनियां, सुभाष झाझङिया, रुकमानंद धायल, बाबूलाल मीणा, रामप्रताप मीणा, राजू पांडला, पवन टेलर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -