Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 10 जून।
कोरोना वैश्विक महामारी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन के आधार पर बार-बार हाथ धोना और हाथों को सैनिटाइज करना तथा मास्क लगाना बेहद जरूरी है। बीते कुछ महीनों में सेनिटाइजर आम आदमी की पहुंच से दूर ही नजर आया है। ऐसे में फॉर्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन के अनुसार हैंडमेड सैनिटाइजर तैयार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। खेतड़ी की संजीवनी फॉर्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हैंडमेड सैनिटाइजर बनाकर तैयार किया है। जिसका बुधवार को कॉलेज परिसर में खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्षा विनोद रानी मेहरडा ने विधिवत शुभारंभ किया। वे कार्यक्रम की मुख्यअतिथि थी। समिति के सचिव डॉ. अमित मेहरड़ा, रामावतार वर्मा व तेजस मेहरड़ा विशिष्ट अतिथि थे। सचिव डॉ. अमित मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में जहां हर व्यक्ति को सैनिटाइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है ऐसे में सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को इस की अत्यधिक आवश्यकता है। तो कॉलेज के विद्यार्थियों ने डब्लूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार सेनिटाइजर तैयार किया है तथा इसे खेतड़ी के सरकारी कार्यालयों में नि:शुल्क दिया जा रहा है। इस वितरण का शुभारम्भ कॉलेज छात्रों व स्टाफ को सेनेटाईजर देकर किया गया। इस अवसर पर पन्नालाल, संदीपकुमार सैनी, विवेक शर्मा, मोहित सक्सेना, प्रदीपकुमार, महेन्द्र डाडा, हेमन्त सैनी, मुकेशकुमार मौजूद थे।
- Advertisement -