Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खिरोड़, 12 जून।
खिरोड़ सहित पास पड़ौस के गांव में दो रोज पूर्व राजस्थान की सीमा सील एवं 15 जून से लॉक डाउन होने की संभावना की अफवाह फैलने के बाद लोगों द्वारा दुकानों से खरीदा गया गुटखा तंबाकू का माल महंगे भाव में खरीदना लोगों को महंगा पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मात्र एक दिन के लिए इस अफवाह से मची अफरा-तफरी में जहां छोटे दुकानदारों ने भी गुटखा तंबाकू काफी महंगे भावों में खरीदना भारी पड़ा। वहीं आम ग्राहकों को भी कई दिनों का स्टॉक करना महंगा पड़ा। गुटखा तंबाकू दूसरे दिन से ही वापिस सस्ते भावों में बिकने लगा। जिसे जहां छोटे दुकानदारों को भी धोखा हुआ कि हमने महंगे भावों में गुटखा तंबाकू खरीद लिया। वहीं आम जनता को भी इस बात का धोखा हुआ। मगर क्या करें लोगों के कुछ समझ में नहीं आ रहा एवं असमंजस की स्थिति हो गई और उन्हें महंगे भावों में माल खरीद कर स्टॉक करने का धोखा भी हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक एक दिन की अफवाह से जहां कई दुकानदारों को फायदा हुआ है। वहीं माल वापस सस्ता होने पर छोटे दुकानदारों एवं आम जनता को भारी नुकसान भी हुआ है। मार्केट में चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि आगे से ग्रामीण जनता ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी। जिससे उन्हें भारी नुकसान हो।
- Advertisement -