Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
#, 19 अगस्त।
उपखंड के कई ईमित्र केंद्रों पर अनियमितता तथा अधिक राशि वसूलने के मामले में लगातार प्राप्त हो रही ग्रामीणों द्वारा शिकायतों पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने तहसीलदार कृष्णकुमार यादव, बीडीओ महेंद्रसिंह तथा नगरपालिका ईओ उदय सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर खेतड़ी क्षेत्र में ई-मित्र केंद्रों पर छापेमार कार्रवाई की। जिसके दौरान अनियमितता मिलने वाले ईमित्र केंद्रों पर जुर्माना लगाया गया। उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि जिला कलेक्टर झुंझुनूं के निर्देश पर ब्लॉक में से चार अलग-अलग टीमों का गठन कर ई—मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।इसमें उपखंड अधिकारी ने कांकरिया में ईमित्र संचालक कपिलकुमार का निरीक्षण किए जाने पर संचालक उपलब्ध सेवाओं के लिए अधिक राशि लेते पाए जाने पर उसके तीन हजार रुपए जुर्माना राशि लगाई गई तथा सात दिन के लिए कियोस्क बंद करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पालिका ईओ उदय सिंह द्वारा पपुरना में निरीक्षण के दौरान ईमित्र संचालक शैलेन्द्र द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने पर एक हजार रुपए जुर्माना राशि लगाई गई तथा विकास अधिकारी द्वारा पपुरना में संचालिक ईमित्र संचालक सुभाष सैनी द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने पर एक हजार रुपए जुर्माना राशि लगाई गई तथा निजामपुर मोड़ पर कियोस्क धारक प्रदीप कुमार लोकेशन पर नहीं मिला।
- Advertisement -