Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
चिराना, 19 अगस्त।
हर साल शेखावाटी की प्रसिद्ध तीर्थराज लोहार्गल धाम शुरू होने वाली बाबा मालखेत की 24 कोसीय परिक्रमा कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते व सरकार की एडवाइजरी की पालना में प्रशासन द्वारा इस बार रद्द करा दी गई। किवदंति अनुसार पौराणिक व सात पवित्र धाराओं से होकर लगने वाली परिक्रमा ठाकुर जी की पालकी के साथ नवमी से अमावस्या तक चलती है और अमावश्या को समाप्ति पर मेला लगता हैं। प्रतिवर्ष इस परिक्रमा के दौरान करीबन राज्य के कई जिलों, हरियाणा व पंजाब से करीब 10 लाख श्रद्धालु दूर दराज से मेले के दौरान आते हैं। मगर इस वर्ष कोराना का साया होने से यह सब देखने को नहीं मिला। लगने वाली परिक्रमा भी दो जिलों से होकर लगती हैं। जहां इस बार दोनों ही जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आदेश जारी कर परिक्रमा, मेले पर रोक लगा दी व अन्य मंदिरों में धार्मिक आयोजनों को 31 अगस्त तक रद्द कर दिया। जिससे मेलार्थी नहीं आ सके और श्रद्धालुओं के नहीं आने से सब कुछ सुना पड़ा हुआ नजर आया। मेला भरने और परिक्रमा के चलते यहां अस्थाई दुकानें लगा करती थी, पर श्रद्धालुओं के न आने से दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले दुकानदारों को इस बार मुंह ताकना पड़ा। लॉक डाउन के कारण यहां दर्जनों स्थाई दुकान भी लगी हुई है। पर परिक्रमा नहीं चलने से मंदी की मार झेलनी पड़ी व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेला को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात रहा। एक सवाल के जवाब में यहां के ऊर्जावान सरपंच ने बताया कि पंचायत प्रशासन द्वारा सख्ती से सरकारी आदेशों की पालना कर रही हैं। पहले से ही कुंड पर स्नान करने की पाबंदी लगी हुई है। कुछ आने वाले यात्रियों को समझा कर वापस भेज दिया। हालांकि ग्रामीणों की जागरुकता के चलते अभी तक यह क्षेत्र कोरोना से बचा हुआ है।
- Advertisement -