Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
चिराना, 12 जून।
निकटवर्ती पहाड़िला ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी 29 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गांव में पहला कोरोना पॉजीटिव आने से लोगों में हड़कंप मच गया। चिकित्सा, पुलिस और प्रशासन की टीमें पहाड़िला में सक्रिय हो गई हैं। आरआरटी प्रभारी डॉ. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव युवक पहाड़िला आने के बाद सिर्फ माता-पिता और पत्नी के संपर्क में आया था। तीनों का सैंपल लेने के लिए नवलगढ़ स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। युवक के साथ जयपुर से आए सीकर के चार जनों की जानकारी सीकर प्रशासन को दे दी गई है। चिराना सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रतापसिंह शेखावत ने बताया कि पॉजीटिव युवक के पास पड़ौस ग्रामीणों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। पूरे पहाड़िला गांव में सर्वे शुरु कर दिया है। सरपंच सरिता सैनी की ओर से सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना के चलते नियमित सर्वे का चौथा चरण पूरा हो चुका है। जानकारी के अनुसार पहाड़िला का 29 वर्षीय युवक 31 मई को कुवैत से आया था। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही युवक को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। वहां सात दिन तक क्वारेंटाइन रहने के बाद युवक एक कार से पहाड़िला पहुंचा। इस दौरान कार में उसके साथ ड्राइवर सहित चार अन्य जने भी सवार थे। गांव पहुंचने के बाद भी युवक ने परिवार से दूरी बनाए रखी। नौ जून को सुबह जब उसे पता चला कि बाहर से आने वालों की सैंपलिंग करवाई जा रही है। तब उसने स्वयं चिराना अस्पताल में फोन करके खुद की जानकारी दी और सैंपलिंग करवाने के लिए कहा। 10 जून को सुबह युवक की कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पॉजीटिव आई है।
- Advertisement -