Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 11 जून।
गौरव सेनानी शिक्षक संघ कोर कमेटी की मीटिंग का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष राजपाल फोगाट की अध्यक्षता में परमवीर पीरू सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई कि वर्तमान में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन या टैबलेट के अभाव की वजह से वंचित रह रहे हैं। इसलिए उन्हें सरकार द्वारा यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। सभी सैनिक शिक्षकों ने मौसम को मद्देनजर रखते हुए पक्षियों के लिए दो—दो परिन्डे लगाने का संकल्प लिया। हाल ही में में मुख्य शासन सचिव राजस्थान सरकार डीबी गुप्ता द्वारा पूर्व सैनिकों को पदस्थापन में प्राथमिकता देने पर संघ द्वारा सरकार का आभार व्यक्त किया। बैठक में संघ सचिव भगतसिंह सामोता द्वारा संघ हित में प्रस्ताव लिए गए। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों को प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में दोहरे लाभ के बिंदु को लेते हुए उनका रिजल्ट रोक रखा है। इसके लिए संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से मिलकर निस्तारण करवाएंगे। पीटीआई ग्रेड थर्ड भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को बाड़मेर तथा जालौर जिले में यह कहकर जॉइनिंग दी थी कि शेष अभ्यार्थियों का रिजल्ट घोषित होने के बाद रीसफल काउंसलिंग द्वारा मेरिट के आधार पर जॉइनिंग दी जाएगी। इसलिए वर्तमान में रिजल्ट आ चुका है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से मिलकर उन सभी को मेरिट के आधार पर उन्हें पुनः पदस्थापन करने की मांग उठाई जाएगी। गौरव सेनानी शिक्षक संघ का नौंवां स्थापना दिवस 22 जून को सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित संख्या के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद स्मारक में मनाया जाएगा। बैठक में विद्याधर श्योराण कोषाध्यक्ष, सत्यदेव पूनिया संगठन मंत्री, राजेशकुमार राहड़, बाबूलाल धाबाई प्रचार मंत्री, जिलाध्यक्ष झुंझुनूं संजीव खरबास, छैलूराम जाट, बोदनराम चावला, राजवीर रेपसवाल, धर्मपाल डांगी झुंझुनूं जिला कार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्ष श्रीगंगानगर महेश पूनियां, जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ रविंद्र धनखड़, श्रीचंद महला, सज्जनसिंह कुलहरि, केसरदेव महला आदि पदाधिकारी शामिल हुए।
- Advertisement -