Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 22 अगस्त।
टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणात शत—प्रतिशत के साथ—साथ गुणवत्ता के लिहाज से अच्छा रहने पर स्कूल स्टाफ का ग्रामीणों ने सम्मान किया। संस्था प्रधान संजू नेहरा को जहां ग्रामीणों ने नई टेबल व चेयर दी है। वहीं स्कूल में एक वाटर फिल्टर मशीन भी लगाई गई है। टेबल व चेयर बेगाराम मूंड पुत्र स्व. नारायणराम मूंड की ओर से दी गई है। तो वाटर फिल्टर मशीन विद्याधर—हरिराम जाखड़ पुत्र स्व. गणपतराम जाखड़ द्वारा दी गई है। संस्था प्रधान संजू नेहरा ने बताया कि ग्रामीणों ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी स्कूल के संसाधनों को बढाने के लिए वे सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सीमित संसाधनों में स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम ना केवल शत—प्रतिशत रहा। बल्कि अन्य सालों के मुकाबले गुणवत्तापूर्ण भी रहा है। जिससे ग्रामीण खुश है। वहीं इस मौके पर ग्रामीणों की मौजूदगी में गिलोय की बेल भी लगाई गई। इस मौके पर विद्याधर मूंड, बनवारीलाल मूंड, विद्याधर, हरिराम जाखड़, महावीरप्रसाद सैनी, अंजू स्वामी, ताराचंद डूडी, सुरेशकुमार, रामलखन सैनी, सतीश पालीवाल, मूलचंद, जीवणराम, रमेशचंद्र, दशरथलाल, झाबरसिंह शेखावत, संदीपकुमार तथा गिरधारीलाल मौजूद थे।
- Advertisement -