Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
चिड़ावा, 18 अगस्त।
नव आगंतुक एसडीएम संदीप चौधरी ने मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान एसडीएम चौधरी ने सभी अधिकारियों का परिचय लिया। इसके बाद विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी। एसडीएम ने कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी रखने की हिदायत दी। उन्होंने ईओ अनिल चौधरी को शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। सजे अलावा इंदिरा गांधी रसोई योजना, सीवरेज के बारे में जानकारी ली। विकास अधिकारी दारासिंह ने एसडीएम को मनरेगा कार्यों, पौधरोपण अभियान व पंचायतीराज के रूटीन क्रियाकलापों की जानकारी दी। एसडीएम ने जलदाय विभाग, पशुपालन, आयुर्वेद, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, बिजली निगम के अधिकारियों से भी संबंधित विभागों से जुड़ी जानकारी हासिल की। बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ से कोरोना और मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहते हुए ज्यादा से ज्यादा जांच करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, एक्सईएन अशोक चौधरी, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, बिजली निगम के एईएन आरसी जांगलवा, राधेश्याम मीणा, शिवकुमार, डॉ. महिपाल यादव, डॉ. विजयसिंह, उप कोषाधिकारी नौरंगलाल, सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. मोहन दादरवाल, एसीबीईओ चंद्रकला चौधरी आदि मौजूद थे।
- Advertisement -